युवाओने खेली सुखी होली और पानी बचाने का लिया सकल्प
धवा पंचायत समिति के चाली सरपंच प्रतिनिधि मोहन पटेल के नेतृत्व में सूखी होली खेल कर एक नया संदेश दिया।
सरपंच प्रतिनिधि मोहन पटेल ने बताया कि मारवाड़ की परंपरा के अनुसार होली पर धुलेटी कार्यक्रम होता है इसमें गांव के युवा बच्चे सभी आपस में एक दूसरे को कलर लगाकर हैप्पी होली कहते हैं इस होली में युवाओं ने इस बार थाना की पानी की बहुत किल्लत ग्रामीण एरिया में है और हमें पानी को बचाना है इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि हम होली सूखी होली खेलेंगे पानी से नहीं खेलेंगे पानी को बचाने का उन्होंने संदेश दिया चाली गांव के सभी युवाओं ने मिलकर सूखी होली खेली इसमें रंग-बिरंगे कलर से एक दूसरे पर लगाकर होली खेली गई सरपंच प्रतिनिधि मोहन पटेल ने बताया कि यह गांव के युवाओं ने एक अच्छा डिसीजन लिया जिससे हमें आने वाले के समकालीन में पानी की बर्बादी को रोकने का एक संदेश है
धुलेटी का आगाज ग्राम पंचायत कार्यालय से सरपंच प्रतिनिधि मोहन पटेल ने छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ कलर लगाकर शुरुआत की बाद में सभी युवाओं ने गांव में घूम कर सभी युवाओं को साथ में लेकर सभी के ऊपर रंग बिरंगा कलर लगा कर होली खेली