Uncategorized
चाली की ओरण भूमि में ग्राम पंचायत की ओर से किया गया पौधारोपण
पंचायत समिति धवा ग्राम पंचायत चाली की ओर से रविवार से 5 दिवसीय महापैधरोपण अभियान की शरुआत की l यहाँ सरपंच प्रतिनिधि मोहनराम पटेल की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया l ग्रामीण, युवाओ अवं महिलाओ ने भी भागीदारी निभाई l ओरण भूमि सहित अन्य स्थानों पर अलग अलग किस्म के पौधे रोपे गए l इस अवसर पर चाली सरपंच प्रतिनिधि मोहनराम पटेल ने प्रकुति व पर्यावरण को बनाए रखने लिए अधिकाधिक पौधरोपण करने व बड़े होने तक उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी लेने की अपील की l ओरण भूमि सहित सार्वजानिक स्थानों में किया वृक्षारोपण मेरा गॉव मेरा दायित्व अभियान की तरह रविवार को ग्राम पंचायत की ओरण भूमि सहित सार्वजनिक परिसर में युवाओ , महिलाओ, बुजुर्ग द्वारा वृक्षारोपण किया गया , जिसमे 300 वृक्ष लगाए गए l इस मौके पर समाजसेवी विनोद पटेल ने ग्रामीण को अपने अपने घर के आगे एक एक पेड़ लगाने की बात कही और उनकी देखभाल करने की अपील की l वाही सोमवार को पौधारोपण अभियान केआंगनवाडी , स्कुल , मंदिर सहित अन्य स्थानों पर सरपंच प्रतिनिधि मोहनराम पटेल के नेतृत्व में पौधारोपण चलाया जाएगा l