स्वस्थ शिविर

चाली में मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी स्वस्थ शिबिर का किया आयोजन​

चिकित्सा विभाग की ओर से चाली  पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी स्वस्थ शिबिर का किया आयोजन हुआ l शिविर में चिकित्सा टीम ने 400 से अधिक मरीजो का उपचार किया l शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियो की ब्लड शुगर, ब्लड पेशर एवं तीन कोमन कैसर की जाँच की lआंखो की जाच, टीबी रोग सभावना व्यक्तियों की बलगम जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्ण जांच, सिलिकोसिस रोग की स्त्र्किनिग, कुष्ठ रोग की जांच एवं उपचार, जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमत्री राजश्री योजना से आमजन का लाभाविंत किया I परिवार के प्रति जागरूक किया I

 

 मोहन पटेल , संरपच चाली

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *